अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:02 IST2021-02-04T17:02:16+5:302021-02-04T17:02:16+5:30

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
जींद, चार फरवरी हरियाणा के जींद जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चार पिस्तौल एवं चार कारतूस बरामद किया है। बरामद पिस्तौलों में दो चोरी किए गए लाइसेंसी पिस्तौल एवं दो देशी कट्टा शामिल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राम कॉलोनी के रहने वाले बंटी के रूप में की गयी है और उसके खिलाफ जींद के अलावा फतेहाबाद, कुरूक्षेत्र में चोरी समेत दर्जनभर अपराधिक मामले दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि पकड़ा गया युवक दुष्कर्म के मामले में भी वांछित है।
पुलिस ने पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से चोरी की वारदातों में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।