मछली बेचने को लेकर विवाद पर रिश्तेदार की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 24, 2021 09:43 IST2021-10-24T09:43:17+5:302021-10-24T09:43:17+5:30

Youth arrested for killing relative over dispute over selling fish | मछली बेचने को लेकर विवाद पर रिश्तेदार की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

मछली बेचने को लेकर विवाद पर रिश्तेदार की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

ठाणे, 24 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे में मछली बेचने के मुद्दे पर विवाद के बाद एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में 19 वर्षीय युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपी काल्या उर्फ हितेश संजय नखवाल का शनिवार रात को अपने रिश्तेदार 53 वर्षीय भानुदास उर्फ मुकुंद दत्तू चौधरी से झगड़ा हुआ था।

तिलक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद हितेश अपने रिश्तेदार को डोम्बिवली शहर में खम्बालपाडा की एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कथित तौर पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों से बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for killing relative over dispute over selling fish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे