आप की पहल : जरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिये देगी मुफ्त लकड़ी

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:58 IST2021-05-20T19:58:19+5:302021-05-20T19:58:19+5:30

Your initiative: Free wood will be given to the needy for cremation | आप की पहल : जरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिये देगी मुफ्त लकड़ी

आप की पहल : जरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिये देगी मुफ्त लकड़ी

लखनऊ, 20 मई उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के शव कथित रूप से लकड़ी के अभाव में नदियों के किनारे दफनाये या बहाये जाने की खबरों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने जरूरतमंदों को दाह संस्कार के लिये मु्फ़्त में लकड़ी देने की पहल की है।

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को 'भाषा' को बताया कि उत्तर प्रदेश में अब कोई शव पेट्रोल और टायर से ना जलाया जाए और न ही नदी के किनारे दफनाया या प्रवाहित किया जाए, इसके लिये पार्टी ने एक पहल की है। सिंह के अनुसार इसके तहत अब अगर किसी को दाह संस्कार के लिये लकड़ी चाहिये तो आम आदमी पार्टी उसे नि:शुल्क उपलब्ध करायेगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सेवा प्रयागराज में शुरू की गयी है। उनके मुताबिक इसके तहत हेल्पलाइन बनायी गयी है, जिस पर जरूरतमंद लोग कॉल करके मदद मांग सकते हैं।

सिंह ने बताया कि उन्होंने इस सेवा के लिये अपने वेतन से एक लाख रुपये देकर शुरुआत की है। उन्होंने इस काम में अपने साथियों से सहयोग की अपील की है।

गौरतलब है कि बलिया, उन्नाव तथा कुछ अन्य जिलों में नदियों की धारा से बड़ी संख्या में शव बरामद किये गये थे। आरोप है कि ये सभी कोविड—19 के कारण मरे मरीज थे। इसके अलावा बलिया में पिछले दिनों एक शव को पेट्रोल डालकर जलाने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Your initiative: Free wood will be given to the needy for cremation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे