जयपुर, 19 सितंबर राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक की मोटरसाइकिल से एक महिला को टक्कर लगने के बाद कुछ लोगों ने उस युवक को इतना पीटा कि रविवार को यहां एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक योगेश (19) के परिजनों ने अलवर में बड़ौदामेव पुलिस थाने के पास विरोध प्रदर्शन किया और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।