जलपाईगुड़ी, 14 दिसंबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सोमवार को एक युवक ने अपनी सौतेली मां की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मालबाजार ब्लॉक के क्रांति पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
उन्होंने बताया कि महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि महिला के सौतेले बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।