बच्ची से दुष्कर्म के जुर्म में युवक को 20 साल की कैद

By भाषा | Updated: March 11, 2021 16:12 IST2021-03-11T16:12:19+5:302021-03-11T16:12:19+5:30

Young man imprisoned for 20 years for rape of a girl child | बच्ची से दुष्कर्म के जुर्म में युवक को 20 साल की कैद

बच्ची से दुष्कर्म के जुर्म में युवक को 20 साल की कैद

बांदा (उप्र), 11 मार्च उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक अदालत ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में एक युवक को बुधवार को 20 साल की सजा सुनाई।

बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अदालत के सहायक शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) कमल सिंह गौतम ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 27 अक्टूबर 2019 की रात करीब 10 बजे आठ साल की बच्ची पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी, तभी पड़ोसी युवक अमित कुमार उर्फ छोट्टन (23) ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की प्राथमिकी पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज करवाई थी।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायालय (पॉक्सो-4) के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा की अदालत ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के जुर्म में छोट्टन को बुधवार को 20 साल कैद की सजा सुनाई और उस पर 24 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man imprisoned for 20 years for rape of a girl child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे