'वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो': ईवीएम के सवाल पर शायराना अंदाज में मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

By रुस्तम राणा | Published: March 16, 2024 05:33 PM2024-03-16T17:33:19+5:302024-03-16T17:34:56+5:30

Lok Sabha Elections 2024 Dates: चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद जब एक पत्रकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से ईवीएम को लेकर सवाल किया तो सीईसी ने शायरना अंदाज में जवाब दिया और विपक्षी पार्टियों के मजे लिए। 

'You say that EVMs are not loyal to themselves': Chief Election Commissioner responded poetically to the question of EVMs | 'वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो': ईवीएम के सवाल पर शायराना अंदाज में मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

'वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो': ईवीएम के सवाल पर शायराना अंदाज में मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया जवाब

Highlightsराजीव कुमार ने शायराना अंदाज में सियासी दलों पर ली चुटकीउन्होंने राजनीतिक दलों से डेकोरम को बनाए रखने की अपील कीलोगों को उनका तंज करने का अंदाज पंसद आया

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया, जिसके तहत देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आयोग ने 7 चरणों में चुनावी कार्यक्रम को तय किया है। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि आखिरी चरण का मतदान 01 जून को होगा। वहीं मतगणना 04 जून को होगी। चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद जब एक पत्रकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से ईवीएम को लेकर सवाल किया तो सीईसी ने शायरना अंदाज में जवाब दिया और विपक्षी पार्टियों के मजे लिए। 

पत्रकार ने राजीव कुमार से सवाल किया कि विपक्ष बार-बार ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है ऐसे में आप क्या कहेंगे? इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, रात में कुछ लिखा है, यह मैं नहीं कह रहा हूं। ईवीएम कह रही है। कि अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती ख़ता ईवीएम की कहते हो। 

इसी दौरान उन्होंने सियासी पार्टियों को अपील करते हुए कहा, मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि वे डेकोरम को बनाए रखें। भाषण में व्यक्तिगत हमले न करें। इस दौरान उन्होंने मशहूर शायर बशीर बद्र का शेयर पढ़ा- दुश्मनी जमकर करो,लेकिन ये गुंजाइश रहे। जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। इस दौरान सभागार में बैठे सभी लोगों की हंसी छूट पड़ी। लोगों को उनका तंज करने का अंदाज पंसद आया। 

बता दें कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होगा। आम चुनाव के साथ ही चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। जबकि इसी दौरान 26 विधानसभा सीटों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे।

Web Title: 'You say that EVMs are not loyal to themselves': Chief Election Commissioner responded poetically to the question of EVMs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे