"आपने मणिपुर की हत्या की है, आप देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं", राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 9, 2023 13:59 IST2023-08-09T13:54:30+5:302023-08-09T13:59:24+5:30

राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के मुख्य विषय ममिपुर पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया है क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।

"You have killed Manipur, you are not a patriot, you are a traitor", Rahul Gandhi attacks Modi government | "आपने मणिपुर की हत्या की है, आप देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं", राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

"आपने मणिपुर की हत्या की है, आप देशभक्त नहीं देशद्रोही हैं", राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

Highlightsराहुल ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि सरकारी नीतियों के कारण मणिपुर की हत्या हो गईप्रधानमंत्री ने मणिपुर का दौरा नहीं किया है क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं हैमणिपुर के लोगों को मारकर आप भारत माता के हत्यारे हो गये हैं, आप देशद्रोही हैं

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास बहस के दूसरे दिन की अपना पक्ष रखा। राहुल गांधी ने इसकी शुरूआत करते हुए 'भारत जोड़ो यात्रा' से लेकर मणिपुर में जातीय संघर्ष तक कई मुद्दों पर बात की।

उन्होंने कहा कि लोग मुझसे पूछते थे कि आपने भारत जोड़ो यात्रा क्यों शुरू की। मुझे यह भी पता नहीं था कि मैंने यात्रा क्यों शुरू की। मुझे एहसास हुआ कि मैंने देश को समझने के लिए यात्रा शुरू की है। मैं यह भी समझना चाहती थी कि 10 साल तक मेरे साथ दुर्व्यवहार क्यों किया गया।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत बेहद शांत भाव से की और सदन में बैठे सत्ताधारी पक्ष को भरोसा दिया कि वो वह "उन पर ज्यादा हमला नहीं करेंगे"। इसके बाद राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव के मुख्य विषय ममिपुर पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया है क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है।

राहुल ने कहा, "सरकार की नीतियों के कारण मणिपुर दो भागों में बंट गया है। सरकार की राजनीति ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी। मणिपुर के लोगों को मारकर आप भारत माता के हत्यारे हो गये हैं, आप देशद्रोही हैं, देशभक्त नहीं।"

इसके साथ ही राहुल गांधी ने हाल ही में संपन्न हुई अपनी भारत जोड़ो यात्रा के विषय में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने कई तरह के विचारों के साथ मार्च इसे मार्च में किया। उन्होंने कहा, "जब मैंने यात्रा शुरू की, तो मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं। लोगों ने मुझसे पूछा कि आप इस यात्रा पर क्यों जा रहे हैं और मैं वास्तव में नहीं जानता था कि उन्हें क्या बताऊं। लेकिन मुझे यात्रा के केवल कुछ ही दिनों में उसका उद्देश्य समझ में आ गया। ''

उन्होंने कहा कि यह सच है कि मैंने अहंकार के साथ यात्रा शुरू की थी। मैंने इस मनोभाव के साथ यात्रा शुरू की थी कि मेरे लिए एक दिन में कुछ दस किलोमीटर चलना आसान होगा क्योंकि मैं हर दिन कई किलोमीटर दौड़ने का आदी हूं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "भारत के बारे में एक अच्छी बात यह है कि यह आपको आपकी जगह पर रखता है, आपके दिमाग से भरे सभी तरह के गर्व और अहंकार को दूर करता है।"

राहुल ने कहा, "यात्रा को दो दिनों के बाद मेरे घुटने में दर्द होने लगा। जब सुबह में यात्रा शुरू करनी होती थी तो मुझे दर्द होता था। लेकिन मुझे नहीं पता कि कहां से मुझे एक अदृश्य शक्ति से सहायता मिलती थी     और मैं दर्द पर काबू पा लेता था।"

Web Title: "You have killed Manipur, you are not a patriot, you are a traitor", Rahul Gandhi attacks Modi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे