सपा शासनकाल में किए गए काम का श्रेय योगी लेने की कोशिश कर रहे हैं: अखिलेश

By भाषा | Updated: March 11, 2021 13:26 IST2021-03-11T13:26:16+5:302021-03-11T13:26:16+5:30

Yogi is trying to take credit for the work done during SP rule: Akhilesh | सपा शासनकाल में किए गए काम का श्रेय योगी लेने की कोशिश कर रहे हैं: अखिलेश

सपा शासनकाल में किए गए काम का श्रेय योगी लेने की कोशिश कर रहे हैं: अखिलेश

लखनऊ, 11 मार्च समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में जो कार्य कराए गए, उसका श्रेय उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो।

यादव ने योगी पर तंज करते हुए एक ट्वीट में कहा, ''शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले ही किसी और का हो ।''

उन्होंने इस ट्वीट के साथ योगी का एक फोटो भी टैग किया जिसमें लिखा गया कि समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बना लाहचुरा बांध के समक्ष मुख्यमंत्री सेल्फी ले रहे हैं ।

बुधवार को योगी ने बुंदेलखंड का दौरा किया था और बांध के सामने खड़े होकर सेल्फी खींची थी । इसके बारे में अखिलेश का कहना है कि यह उनके शासनकाल में बना था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi is trying to take credit for the work done during SP rule: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे