योगी सरकार इजरायल भेजेगी 10,000 श्रमिकों को, हरियाणा की खट्टर सरकार पहले ही कर चुकी है पहल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 29, 2023 08:27 AM2023-12-29T08:27:52+5:302023-12-29T08:33:06+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने इजरायल में नौकरी के लिए 10,000  निर्माण श्रमिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Yogi government will send 10,000 workers to Israel, Haryana's Khattar government has already taken the initiative | योगी सरकार इजरायल भेजेगी 10,000 श्रमिकों को, हरियाणा की खट्टर सरकार पहले ही कर चुकी है पहल

फाइल फोटो

Highlightsयोगी सरकार ने इजरायल में नौकरी के लिए 10,000  निर्माण श्रमिकों के लिए आवेदन जारी किया हैश्रम विभाग अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा से लगभग 10,000 श्रमिक भेजने की तैयारी में हैश्रमिकों को एक से पांच साल के अनुबंध पर चुना जाएगा, जिन्हें लगभग 1,34,000 रुपये मासिक मिलेगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने इजरायल में नौकरी के लिए 10,000  निर्माण श्रमिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अलीगढ़ क्षेत्र के उप श्रम आयुक्त सियाराम ने इस संबंध में गुरुवार को कहा, "श्रम विभाग अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा से लगभग 10,000 श्रमिकों को भेजने की तैयारी में है।"

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इन श्रमिकों को एक से पांच साल तक के अनुबंध के लिए चुनेगा। एक बार चयनित होने के बाद ये कर्मचारी इजरायल जाएंगे, जहां इन्हें लगभग 1,34,000 रुपये के मासिक पारिश्रमिक मिल सकता है। श्रमिकों का चयन एनएसडीसी साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

श्रमिकों के योग्यता के विषय में श्रम विभाग की ओर से बताया गया है कि आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उप श्रम आयुक्त सियाराम ने कहा, "उन्हें अपनी यात्रा का खर्च स्वयं वहन करना होगा, लेकिन उन्हें प्रवासी भारतीय बीमा योजना 2017 के तहत चिकित्सा बीमा के लाभ प्राप्त होंगे।"

उन्होंने कहा, "इजरायल भेजे जाने के लिए राजमिस्त्री, प्लंबर और टाइल फिक्सर सहित लगभग 54 कुशल श्रमिकों को पहले ही अलीगढ़ से मंजूरी दी जा चुकी है।"

श्रम अधिकारियों के अनुसार अकेले अलीगढ़ क्षेत्र में लगभग 4.5 लाख श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत हैं और यह पता लगाने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है कि क्या वे इज़राइल में काम करने में रुचि रखते हैं। यह कदम मई में इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन की नई दिल्ली यात्रा के बाद भारत और इजरायल के बीच एक समझौते के मद्देनजर उठाया गया है।

भारत और इजरायल इस बात पर सहमत हुए थे कि कुल 42,000 भारतीय श्रमिकों, जिसमें 34,000 निर्माण श्रमिकों और 8,000 नर्सों को काम के लिए इज़रायल जाने की अनुमति दी जाएगी।

आयुक्त ने कहा, "श्रमिकों को युद्ध क्षेत्रों में नहीं बल्कि सुरक्षित क्षेत्रों में भेजा जाएगा जहां निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं। नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों के लिए धर्म या लिंग के आधार पर कोई प्रतिबंध नहीं है।"

Web Title: Yogi government will send 10,000 workers to Israel, Haryana's Khattar government has already taken the initiative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे