लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के 11 साल की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाएगी योगी सरकार?, उत्तर प्रदेश में 9-से 21 जून तक होंगे कार्यक्रम 

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 4, 2025 17:51 IST

मोदी सरकार की इन तमाम उपलब्धियों को यूपी के जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई ने अभियान के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है.

Open in App
ठळक मुद्देअभियान की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई है.पेंशन और गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की. पाकिस्तान को कैसे धूल चटाई और विश्व भर में भारत के सम्मान को बढ़ाया है.

लखनऊः मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरा होने पर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश में नौ से 21 जून तक प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी. इस दौरान लोगों को बताया जाएगा कि कैसे मोदी सरकार ने देश के गांव-गांव में गरीबों के लिए आवास और शौचालय बनवाए. किसानों को पेंशन और गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की. पाकिस्तान को कैसे धूल चटाई और विश्व भर में भारत के सम्मान को बढ़ाया है. मोदी सरकार की इन तमाम उपलब्धियों को यूपी के जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई ने अभियान के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है. प्रदेश में इस अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को सौंपी गई है.

मोदी की उपलब्धि बताएँगे, विपक्ष पर हमला भी बोलेंगे

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के अनुसार, प्रदेश में पार्टी " मोदी सरकार के 11 साल, बेमिसाल उपलब्धियों " के उद्घोष के साथ 9 जून से ''संकल्प से सिद्धि तक'' अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए पार्टी वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों का लेखाजोखा लेकर जनता के बीच लेकर जाएगी. लोगों को पीएम मोदी की प्रमुख दो दर्जन योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.

इन योजनाओं के चलते कैसे देश में लोगों के जीवन में बदलाव आया और कैसे बड़े-बड़े उद्योग भारत में लगे, इसकी जानकारी भी लोगों को दी जाएगी. इसके साथ ही मोदी सरकार के 11 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में कांग्रेस के उस काले अध्याय को प्रदेश की जनता के सामने रखा जाएगा.

कांग्रेस ने कैसे इमरजेंसी लगाकर लोगों के अधिकारों को छीनने के साथ ही संविधान की हत्या करने का काम किया गया था. कांग्रेस सरकार में कैसे निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया था और देश की चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया गया था. यह भी भी बताया जाएगा.

यूपी में कैसे मुलायम, मायावती और अखिलेश यादव ही सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, उसकी याद लोगों को दिलाई जाएगी. भाजपा के इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में कार्यक्रम कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करेंगे. इस दौरान विपक्ष दलों को आड़े हाथों भी लिया जाएगा.

सीएम योगी 9 को करेंगे शुरुआत

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जून को लखनऊ में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद प्रेस वार्ता कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

यूपी में प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल की उपलब्धियों को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले इस अभियान को " विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा सुशासन  और गरीब कल्याण के 11 साल " नाम दिया गया है. प्रदेश में इस अभियान के तहत 13 और 14 जून को मण्डल स्तर पर संकल्प सभा होगी. इसमें सरकार में मंत्री और पार्टी के विधायक भी शामिल होंगे. इन संकल्प सभाओं में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही सरकार ही योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थी भी शामिल होंगे.

इन प्रमुख योजनाओं का होगा प्रचार :

- राम मंदिर का निर्माण और तीन तलाक कानून लाना. - अनुच्छेद 370 तथा लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाना.- लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना.- महिलाओं के सशक्तिकरण में तेजी के लिए बीमा सखी योजना.- नागरिकता संशोधन अधिनियम लाना.- वन नेशन, वन इलेक्शन की ओर कदम बढ़ाना.- वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना.- वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को दी मंजूरी देना.- सेना का सशक्तिकरण एवं आधुनिकीकरण.- जातीय जनगणना को मंजूरी देना.- पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी.- पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशलखनऊBJP government of Uttar Pradeshनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें