सरकार बाबा साहेब का सपना साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत : योगी

By भाषा | Published: April 14, 2021 11:05 PM2021-04-14T23:05:52+5:302021-04-14T23:05:52+5:30

Yogi constantly tries to make Sarkar Baba Saheb's dream come true | सरकार बाबा साहेब का सपना साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत : योगी

सरकार बाबा साहेब का सपना साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत : योगी

लखनऊ, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें उनके सपने को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से सम्मिलित होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे तथा भारत माता के एक महान सपूत थे, जिन्होंने भारत के संविधान के मूलभूत तत्व-समता, न्याय, बन्धुता को भारत के प्रत्येक नागरिक को सर्वसुलभ कराया, जिससे भारतीय नागरिकों को परस्पर भेदभाव रहित लोकतांत्रिक जीवन मिल सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगभग सात वर्ष से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार चार वर्ष से निरन्तर कार्य कर रही हैं।

योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने आजादी की लड़ाई के समय ही यह महसूस किया था कि देश के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले, जिसके लिए प्रदेश सरकार बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का अभियान चला रही है। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि गरीबों, वंचितों, दलितों को समाज में न्याय दिलाने के लिए अभी भी एक लम्बी लड़ाई आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक जागरूकता की भी आवश्यकता है और इस दिशा में प्रदेश सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi constantly tries to make Sarkar Baba Saheb's dream come true

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे