योगी आदित्यनाथ सरकार देगी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद मथुरा के जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता

By भाषा | Updated: March 1, 2019 05:06 IST2019-03-01T05:06:52+5:302019-03-01T05:06:52+5:30

राज्य के दुग्धविकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, मुस्लिम वक़्फ एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण बृहस्पतिवार को शहीद पंकज नौहवार के घर पहुंचे और उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर नौबत सिंह एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।

yogi adityanath government announces financial aid to kin of IAF men killed in Budgam chopper crash | योगी आदित्यनाथ सरकार देगी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद मथुरा के जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता

योगी आदित्यनाथ सरकार देगी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद मथुरा के जवान के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता

जम्मू-कश्मीर के बड़गांव में वायुसेना का हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दिवंगत हुए मथुरा के जवान पंकज नौहवार को प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शहीद का दर्जा दिया है। सरकार शहीद के मृतक आश्रितों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। यह जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने यहां दी।

राज्य के दुग्धविकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, मुस्लिम वक़्फ एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण बृहस्पतिवार को शहीद पंकज नौहवार के घर पहुंचे और उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर नौबत सिंह एवं परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी दी।

ज्ञात रहे मथुरा की मांट तहसील के जरैलिया गांव निवासी पंकज नौहवार वायुसेना में नायक एयरमैन (टेक्निकल) के पद पर तैनात थे। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर की विशेष अभियान के तहत भरी गयी उड़ान में पंकज भी सवार थे। अचानक चॉपर गिर गया। इसमें दो अन्य जवानों के साथ पंकज भी शहीद हो गए। पंकज 24 दिन पहले ही छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे।

गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, वायुसेना और पुलिस प्रशासन के अफसरों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। यहां से सेना के वाहन से पार्थिव शरीर मथुरा के गांव जरैलिया ले जाया गया।

मांट के उप जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पेंसिया के अनुसार शहीद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। शहीद के सम्मान में गुरुवार को बाजना का पूरा बाजार बंद रहा। शहीद के गांव में सुबह से ही घर पर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था।

राज्य सरकार ने उक्त दुर्घटना में शहीद अन्य दो जवानों के परिजनों को भी 25-25 लाख रुपये की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Web Title: yogi adityanath government announces financial aid to kin of IAF men killed in Budgam chopper crash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे