यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- ' मेरे शासन में नहीं हुआ कोई दंगा'

By विनीत कुमार | Updated: March 19, 2019 11:35 IST2019-03-19T10:40:58+5:302019-03-19T11:35:27+5:30

योगी ने दावा किया राज्य में अपराध को लेकर भी उनकी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। योगी ने साथ ही कहा कि उनके दो साल के कार्यकाल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ।

yogi adityanath gives report card on completion of two years in uttar pradesh | यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- ' मेरे शासन में नहीं हुआ कोई दंगा'

यूपी में योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा- ' मेरे शासन में नहीं हुआ कोई दंगा'

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपने सरकार के दो साल पूरा होने पर गिनाई उपलब्धियां 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये: योगीबिचौलियों पर लगाम कसी गयी, किसानों को लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम मिल रहा है: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राज्य में दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि राज्य में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश आया है। साथ ही योगी ने दावा किया राज्य में अपराध को लेकर भी उनकी सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। योगी ने साथ ही कहा कि उनके दो साल के कार्यकाल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। योगी ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत 17 हजार करोड़ का लोन आम लोगों को दिया गया।

कानून व्यवस्था पर योगी ने कहा, 'पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी, करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये।'

योगी के मुताबिक अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के कारण ही सूबे में निवेश का माहौल बना और इसका फायदा भी मिला। योगी ने कहा कि करीब 5 लाख करोड़ का प्रस्ताव राज्य के पास आया जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यही नहीं, योगी ने कैराना का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद लोग वापस लौट कर आ रहे हैं। योगी ने कहा- 'तीन साल में हमारी सरकार के दौरान कोई दंगा नहीं हुआ। फिरौती के लिए अपहरण जैसी वारदात नहीं हुई।'

योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के शासन के अलग-अलग मौकों में राज्य विकास में काफई पिछड़ गया था और यहां अराजकता का माहौल पैदा हो गया था। योगी ने कहा, 'मुझे खुशी हो रही है कि पिछले 24 महीने में भ्रष्टाचार में डूबे यूपी को अपने आगे बढ़ाने का काम किया है।'

'किसानो को मिल रहा है डेढ़ गुना अधिक दाम'

योगी ने कहा, 'हमारी सरकार में बिचौलियों पर लगाम कसी गयी, किसानों को एमएसपी के साथ साथ लागत से डेढ़ गुना अधिक दाम मिल रहा है। हर किसान का औसतन 60 हजार रूपये का कर्ज माफ हुआ।'

योगी ने कहा कि पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ। अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, '12 करोड़ किसानों के खाते में दो-दो हजार रूपये गये, लघु किसानों को साल भर में छह हजार रूपये मिलेंगे। सालों से लटकी वाणसागर परियोजना को भी पूरा किया गया।'

Web Title: yogi adityanath gives report card on completion of two years in uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे