लाइव न्यूज़ :

Yes Bank Crisis: पी. चिदंबरम का आरोप, सरकार की है लापरवाही, RBI गवर्नर बोले- मैनेजमेंट को देना होगा समय, जल्द होगा समाधान  

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 6, 2020 12:21 IST

Yes Bank Crisis: रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगायी है। येस बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। 

Open in App
ठळक मुद्दे पी चिदंबरम ने कहा कि ये सरकार की लापरवाही को दिखाता है। अब देखना ये होगा कि येस बैंक के जो जमाकर्ता हैं वो क्या करते हैं। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आपको बैंक (यस बैंक) और मैनेजमेंट को समय देना होगा ताकि जो भी जरूरी कदम हैं वो उठा सकें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे निजी क्षेत्र के येस बैंक (Yes Bank) पर रोक लगाते हुए उसके निदेशक मंडल को भंग कर दिया है, जिसके चलते शुक्रवार को येस बैंक का शेयर 25 प्रतिशत गिरकर खुला और सुबह के कारोबार में यह 50 प्रतिशत तक नीचे चला गया। इस बीच पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पी चिदंबरम ने कहा 'ये सरकार की लापरवाही को दिखाता है। अब देखना ये होगा कि येस बैंक के जो जमाकर्ता हैं वो क्या करते हैं। मुझे लगता है कि वे भी PMC बैंक के जमाकर्ताओं की तरह ही परेशान हैं।'

P Chidambaram,Congress: It shows complete regulatory failure. I wonder if this is the end or will there be more in the line.Yet govt keeps absolutely silent. Let's see what depositors of #YesBank do,I think they are as worried as depositors of PMC Bank. Let's see what unfolds now pic.twitter.com/UqXsyKbt9r— ANI (@ANI) March 6, 2020

इसके अलावा RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि आपको बैंक (यस बैंक) और मैनेजमेंट को समय देना होगा ताकि जो भी जरूरी कदम हैं वो उठा सकें। बैंक पिछले कई महीनों से कोशिश कर रहा है। जब हमें पता लगा कि अब हम ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते तब हमने मामले में  दखल दिया।

उन्होंने कहा कि येस बैंक के संबंध में निर्णय 'व्यापक पैमाने' पर लिया गया, इसका लक्ष्य वित्तीय तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। येस बैंक का समाधान जल्दी हो जाएगा।

RBI Governor: A market-based resolution of the problem, a bank laid, investor laid resolution of the problem is always preferable. You have to give time to the bank, management to take the steps they need to take & they tried, RBI intervened when we found it was not working out. https://t.co/pbBGysOUSPpic.twitter.com/uarrBRrSKY— ANI (@ANI) March 6, 2020

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद येस बैंक पर रोक लगाई और उसके निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है। वहीं बैंक के ग्राहकों पर भी 50,000 रुपये मासिक तक निकासी करने की रोक लगायी है। येस बैंक किसी भी तरह का नया ऋण वितरण या निवेश भी नहीं कर सकेगा। 

केंद्रीय बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को येस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है। वहीं एसबीआई बोर्ड ने नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक में निवेश के लिए 'सैद्धांतिक' स्वीकृति दे दी है। गुरुवार को देर शाम, एसबीआई बोर्ड ने शेयर बाजारों को सूचित किया, 'येस बैंक से संबंधित मामले पर बृहस्पतिवार को बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई और बोर्ड ने बैंक में निवेश अवसर तलाशने के लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।'

इससे पहले 2004 में ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में विलय किया गया था। 2006 में आईडीबीआई बैंक ने यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक का अधिग्रहण किया था। इससे करीब छह माह पहले रिजर्व बैंक ने बड़ा घोटाला सामने आने के बाद शहर के सहकारी बैंक पीएमसी बैंक के मामले में भी इसी तरह का कदम उठाया गया था। 

टॅग्स :यस बैंकपी चिदंबरमभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)शक्तिकांत दासकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत