येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री से उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाला आदेश वापस लेने को कहा

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:10 IST2021-08-08T16:10:44+5:302021-08-08T16:10:44+5:30

Yediyurappa asks CM to withdraw order granting him cabinet minister status | येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री से उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाला आदेश वापस लेने को कहा

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री से उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाला आदेश वापस लेने को कहा

बेंगलुरु, आठ अगस्त कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अनुरोध किया कि वह उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाले आदेश को वापस लें।

येदियुरप्पा ने बोम्मई को लिखे पत्र में कहा, “मैं आपसे मुझे सिर्फ वह सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध करता हूं, जो एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जाती हैं और मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने वाले आदेश को वापस लें।” इस पत्र की प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई गई।

बोम्मई ने शनिवार को आदेश दिया था कि येदियुरप्पा को वैसी ही सुविधाएं दी जाएं, जो एक मंत्री को दी जाती हैं।

येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसी दिन कार्यालय में उनके कार्यकाल को दो साल भी पूरे हुए थे।

इस्तीफे के एक दिन बाद, येदियुरप्पा ने भाजपा विधायक दल की बैठक में बोम्मई का नाम नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था, जिसे सभी ने स्वीकार किया था। इसके बाद बोम्मई ने 28 जुलाई को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yediyurappa asks CM to withdraw order granting him cabinet minister status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे