येदियुरप्पा, कुमारस्वामी कर्नाटक विधान परिषद चुनावों के लिए गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे: बोम्मई

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:13 IST2021-12-02T20:13:03+5:302021-12-02T20:13:03+5:30

Yeddyurappa, Kumaraswamy will take final call on alliance for Karnataka Legislative Council polls: Bommai | येदियुरप्पा, कुमारस्वामी कर्नाटक विधान परिषद चुनावों के लिए गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे: बोम्मई

येदियुरप्पा, कुमारस्वामी कर्नाटक विधान परिषद चुनावों के लिए गठबंधन पर अंतिम फैसला लेंगे: बोम्मई

नयी दिल्ली, दो दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधान परिषद के लिए 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद (एस) के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन बनाने पर ‘‘अलग-अलग विचार’’ हैं, लेकिन दोनों दलों के शीर्ष नेताओं द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अलग-अलग विचार हैं। हालांकि, हमारे वरिष्ठ पार्टी नेता बी.एस. येदियुरप्पा और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा अंतिम फैसला किया जाएगा।’’

बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक के कई जिलों में इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है। उन्होंने कहा कि इन विचारों को ध्यान में रखते हुए और केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद येदियुरप्पा अंतिम निर्णय लेंगे।

जद (एस) के प्रमुख एच. डी. देवेगौड़ा ने 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और विधान परिषद (एमएलसी) चुनावों पर चर्चा की थी। देवेगौड़ा ने मोदी से कहा था कि गठबंधन बनाने पर फैसला दोनों पार्टियों के नेताओं को करना है।

येदियुरप्पा ने हाल में उन सीटों पर जद (एस) का समर्थन मांगा था जहां वह चुनाव नहीं लड़ रही है।

राज्य में 25 एमएलसी सीटों के लिए चुनाव 10 दिसंबर को होगा और परिणाम 14 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इन सीटों के लिए कार्यकाल पांच जनवरी, 2022 को समाप्त हो रहा है।

बोम्मई आधिकारिक दौरे पर दिल्ली में हैं। उन्होंने तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और कर्नाटक से जुड़े विकास के मुद्दों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa, Kumaraswamy will take final call on alliance for Karnataka Legislative Council polls: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे