यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान ने तीन क्षेत्रों के लिए फेलोशिप की शुरुआत की

By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:19 IST2021-10-08T19:19:23+5:302021-10-08T19:19:23+5:30

Yashwantrao Chavan Pratishthan launches fellowship for three sectors | यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान ने तीन क्षेत्रों के लिए फेलोशिप की शुरुआत की

यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान ने तीन क्षेत्रों के लिए फेलोशिप की शुरुआत की

मुंबई, आठ अक्टूबर यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, मुंबई (वाईसीपीएम) ने शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार के सम्मान में कृषि, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्रों में फेलोशिप (अध्येतावृत्ति) कार्यक्रम की घोषणा की।

'शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन एग्रीकल्चर' के तहत दो बैच में 80 लोगों का 12 महीने तक मार्गदर्शन किया जाएगा। उन्हें कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

चुने गए अध्येताओं को 30,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, 'शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन लिटरेचर' के तहत चयनित लेखकों को यात्रा, आवासीय भत्ता और प्रकाशन कार्य के लिए वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाएगा। 35 वर्ष से कम आयु के लेखक फेलोशिप के लिए पात्र हैं। इसके लिए दस लेखकों का चयन किया जाएगा। कृषि और साहित्य के क्षेत्र में फेलोशिप 12 दिसंबर से शुरू होगी।

इसी तरह, 'शरद पवार इंस्पायर फेलोशिप इन एजुकेशन' शिक्षकों के लिए रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yashwantrao Chavan Pratishthan launches fellowship for three sectors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे