बिहार में ‘यास’ का असर हुआ कम, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत: नीतीश कुमार

By भाषा | Updated: May 29, 2021 22:49 IST2021-05-29T22:49:45+5:302021-05-29T22:49:45+5:30

'Yas' has little effect in Bihar, but need to be cautious: Nitish Kumar | बिहार में ‘यास’ का असर हुआ कम, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत: नीतीश कुमार

बिहार में ‘यास’ का असर हुआ कम, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत: नीतीश कुमार

पटना, 29 मई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव कम हो गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस संबंध में यह अपील की।

राज्य में चक्रवात यास के कारण शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और चेतावनी दी गयी कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण रविवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

इस बीच विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने राज्य की राजग सरकार पर निशाना साधा और उस पर जल भराव के लिए उचित जल निकासी व्यवस्था करने में विफल होने का आरोप लगाया।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर राज्य के विभिन्न जल-जमाव वाले शहरों के कई वीडियो साझा किए, और कहा कि ‘‘बिहार के शहरों को स्मार्ट बनाने के नाम पर करोड़ों खर्च किए जाने के बावजूद यह स्थिति बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Yas' has little effect in Bihar, but need to be cautious: Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे