यामी गौतम ने फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू की

By भाषा | Updated: July 25, 2021 19:23 IST2021-07-25T19:23:11+5:302021-07-25T19:23:11+5:30

Yami Gautam begins shooting for 'Lost' | यामी गौतम ने फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू की

यामी गौतम ने फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू की

मुंबई, 25 जुलाई अभिनेत्री यामी गौतम ने कोलकाता में रविवार को अपनी आगामी फिल्म ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू कर दी।

जासूसी की पृष्ठभूमि वाली अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनेत्री एक अपराध रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की।

गौतम ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘‘शूटिंग के लिए सेट तैयार है। यात्रा की शुरुआत। ‘लॉस्ट’ की शूटिंग शुरू।’’ जी स्टूडियोज और नमह पिक्चर्स की फिल्म ‘लॉस्ट’ में जाने माने अभिनेता पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में संगीतकार शांतनु मोइत्रा ने संगीत दिया है और गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं। 'लॉस्ट' का निर्माण जी स्टूडियोज, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीस और इंद्राणी मुखर्जी ने किया है। गौतम (32) इसके अलावा हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ और सोशल कॉमेडी फिल्म ‘दसवीं’ में भी दिखाई देंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yami Gautam begins shooting for 'Lost'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे