कैलिफोर्निया, 4 जूनः एप्पल की सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस WWDC शुरू हो रही है। इस इवेंट में आईफोन, आईपैड और एप्पल के अन्य प्रोडक्ट के फ्यूचर पर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। हालांकि इसमें थोड़ा संशय है कि एप्पल आईओएस 12 (आईफोन का नया वर्जन) पेश करेगा या नहीं? मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो ये आइकन 3D टच से लैस होंगे, जिससे यूजर्स इनकी डिटेल व्यू के जरिए देख पाएंगे। जैसे कि फोन ऐप, वेदर ऐप, म्यूजिक ऐप, स्टॉक और अन्य किसी एप को लॉक स्क्रीन पर रखा जा सकता है।
एप्पल कॉन्फ्रेंस के दौरान सीईओ टिम कुक एप्पल के भविष्य की घोषणा करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय समय के अनुसार रात 10 बजे शुरू होगा। यह कॉन्फ्रेंस 4 जून से 8 जून के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ेंः- WWDC 2018: आज से शुरू होगी Apple वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस, इन प्रोडक्ट पर रहेगी खास नजर
इवेंट से पहले कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ऑनलाइन कन्वर्सेशन शुरू कर दी है। उन्होंने WWDC 2018 स्टूडेंट स्कॉलरशिप विनर को लेकर ट्वीट किया है। टिम कुक ने एक वीडियो पोस्ट है और एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया है कि नए आइडिया से जयादा हमें और कुछ प्रेरित नहीं करता है।
ता दें कि एप्पल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग इसी इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है। कंपनी इस साल इवेंट के दौरान कई नए प्रोडक्ट्स और नई अपडेट को पेश करने वाली है जिसमें MacBook Pro, watchOS 5, MacOS 10.14, iPhone SE 2 और iOS 12 प्रमुख हैं।