'राहुल गांधी के साथ गलत हुआ,' मानहानि केस में कांग्रेस सांसद को 2 साल की सजा मिलने पर बोले तेजस्वी यादव

By रुस्तम राणा | Published: March 23, 2023 06:54 PM2023-03-23T18:54:12+5:302023-03-23T18:54:12+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा, राहुल गांधी के साथ गलत हुआ है। यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं और वह 2024 के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है।

'Wrong happened with Rahul Gandhi', says Tejashwi Yadav after Congress MP gets 2-year sentence in defamation case | 'राहुल गांधी के साथ गलत हुआ,' मानहानि केस में कांग्रेस सांसद को 2 साल की सजा मिलने पर बोले तेजस्वी यादव

'राहुल गांधी के साथ गलत हुआ,' मानहानि केस में कांग्रेस सांसद को 2 साल की सजा मिलने पर बोले तेजस्वी यादव

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा- राहुल गांधी पर यह एक्शन दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं उन्होंने कहा- मोदी जी 2024 के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है, इसलिए वह ऐसा कर रहे हैंबिहार डिप्टी सीएम ने कहा- यह कुछ दिन और रहेंगे तो लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर देंगे

पटना: कांग्रेस सांसद को सूरत की एक कोर्ट से मानहानि के एक मामले में 2 साल की सजा सुनाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके समर्थन में कहा कि उनके साथ गलत हुआ है। गुरुवार को मीडिया से बातचीत में करने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, राहुल गांधी के साथ गलत हुआ है। यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं और वह 2024 के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है। इसलिए विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। यह कुछ दिन और रहेंगे तो लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर देंगे। 

राहुल गांधी को सूरत की जिला अदालत ने मानहानि मामले में 2 साल कैद की सजा सुनाई है। हालांकि सजा सुनाने के बाद कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई और अपने फैसले पर 30 दिनों तक रोक लगा दी है। राहुल गांधी को उनकी कथित 'मोदी सरनेम' टिप्पणी को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराया है। जिस समय कोर्ट राहुल गांधी को सजा सुना रही थी उस समय कांग्रेस सांसद अदालत में ही मौजूद थे। 

वहीं कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आप ज‍ितनी भी कोश‍िश कर लें, डराने की, धमकाने की, आवाज को दबाने की, झूठे केस फाइल करने की, इससे आवाज दबने वाली नहीं है। सामाज‍िक, आर्थ‍िक और राजनीत‍िक मुद्दों पर श्री राहुल गांधी बोलते रहेंगे, आवाज उठाते रहेंगे।

Web Title: 'Wrong happened with Rahul Gandhi', says Tejashwi Yadav after Congress MP gets 2-year sentence in defamation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे