"पीएम मोदी है भारत के पहले धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री...", कार्यक्रम में बोले लेखक फैयाज अहमद फैजी

By आजाद खान | Published: February 23, 2023 08:59 AM2023-02-23T08:59:56+5:302023-02-23T09:32:59+5:30

दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया माइनॉरिटी कॉन्क्लेव में पीएम मोदी और उनकी सरकार की खूब तारीफ हुई है। अहमदिया मुस्लिम यूथ एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष तारिक अहमद ने तीन तलाक के खात्मे को लेकर बोला है और कहा है कि यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा कदम है।

writer Fayaz Ahmed Faizi said program PM Modi first secular Prime Minister India many other Christian Muslim org praised Narendra Modi | "पीएम मोदी है भारत के पहले धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री...", कार्यक्रम में बोले लेखक फैयाज अहमद फैजी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में ऑल इंडिया माइनॉरिटी कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ है। इस आयोजन में कई ईसाइ और मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में समारोह में पीएम मोदी और उनकी सरकार की जमकर तारीफ भी हुई है।

चंडीगढ़: पीएम मोदी और उनकी सरकार की विभिन्न ईसाई और मुस्लिम संगठनों द्वारा प्रशंसा की गई है। देश के अलग-अलग धर्म के संगठनों ने पीएम मोदी द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए उठाए गए कदम की खूब तारीफ की है।  

यही नहीं लेखक, स्तंभकार, मीडिया पैनलिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता पसमांदा फैयाज अहमद फैजी ने पीएम मोदी न केवल तारीफ की है बल्कि इन्हें भारत का पहला धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री भी बताया हैं।

पीएम मोदी और उनकी सरकार पर क्या बोले ईसाई संगठन

देश के ईसाई संगठन ने पीएम मोदी और उनकी सरकार के कामों की बड़ाई करते हुए कहा है की अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री की पहल को सराहनीय बताया है। एनआईडी फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित "अखिल भारतीय अल्पसंख्यक सम्मेलन - अमृत काल में अल्पसंख्यकों की भूमिका" कार्यक्रम में बोलते हुए सद्भाव और शांति अध्ययन संस्थान के संस्थापक-निदेशक एमडी थॉमस ने कहा है कि यहां पर आयोजित यह कार्यक्रम एक नई पहल है। 

इस पर बोलते हुए बिशप आरटी रेव डेनजेल ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा है कि प्रधानमंत्री ने वेटिकन सिटी का दौरा किया और इसके साथ वे पोप से भी मिले है। उन्होंने पीएम मोदी के इस पहल को सराहनीय बताया है और कहा है कि वे अपने इस पहले से युवाओं को आगे बढ़ा रहे है ताकि आने वाले दिनों में नेतृत्व की दूसरी पंक्ति तैयार की जा सके।

पीएम मोदी को मुस्लिम संगठन के लोगों ने क्या बोला 

अहमदिया मुस्लिम यूथ एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष तारिक अहमद ने भी पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ की है। तारिक अहमद ने पीएम मोदी द्वारा तीन तलाक को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री की खूब तारीफ भी की है।

समारोह में बोलते हुए तारिक अहमद ने कहा है कि इस्लाम भी तीन तलाक की प्रथा को स्वीकार नहीं करता है और अहमदिया मुस्लिम समुदाय शुरु से ही इसे स्वीकार नहीं करता है। उनके अनुसार, ऐसे में पीएम मोदी द्वारा उठाए गए ये कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छा कदम है। 

उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस पहल का सम्मान करते है और महिलाओं के लिए उठाए गए ये कदम से उन महिलाओं को दर्जा मिलेगा जो वंचित हुआ करती थीं। कार्यक्रम में बोलते हुए फैयाज अहमद फैजी ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा की है और उन्हें देश का पहला धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री बताया है।
 

Web Title: writer Fayaz Ahmed Faizi said program PM Modi first secular Prime Minister India many other Christian Muslim org praised Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे