पीएम मोदी को हमारे 'मन की बात' भी सुननी चाहिए, धरने पर बैठे पहलवानों ने की अपील

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 30, 2023 06:46 PM2023-04-30T18:46:36+5:302023-04-30T18:48:53+5:30

धरने पर बैठे पहलवानों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है और कहा है कि पीएम मोदी को पहलवानों के मन की बात भी सुननी चाहिए। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है।

wrestlers protesters at Jantar Mantar PM Modi should listen to our 'Mann ki Baat' | पीएम मोदी को हमारे 'मन की बात' भी सुननी चाहिए, धरने पर बैठे पहलवानों ने की अपील

जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी

Highlightsजंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारीकुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांगविनेश फोगाट ने पीएम मोदी से पहलवानों के मन की बात सुनने की अपील की

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और एफआईआर भी दर्ज कराई है।

इस बीच धरने पर बैठे पहलवानों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील की है और कहा है कि पीएम मोदी को पहलवानों के मन की बात भी सुननी चाहिए। जंतर मंतर पर धरने पर बैठे टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक न्याय नहीं होता। वहीं विनेश फोगाट ने कहा, "प्रधानमंत्री को हमारे मन की बात भी सुननी चाहिए। लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं। यह हमारी ताकत है। हम नहीं जानते कि यहां कितने सांसद और विधायक हैं।"

बता दें कि पहलवानों के प्रदर्शन के बाद बृजभूषण शरण सिंह पर अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। लेकिन उनका कहना है कि इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इन्होने जनवरी में इस्तीफा देने की बात कही थी, मैंने तब भी कहा था कि मैंने अगर अपने पद से इस्तीफा दे दिया तो इसका मतलब ये है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पहलवानों का विरोध प्रदर्शन राजनीति है। सिंह ने कहा कि पहलवान कांग्रेस और विपक्षी दलों के हाथों का खिलाड़ी खिलौना बन गए हैं। इस्तीफा उनका उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य राजनीति है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया।

Web Title: wrestlers protesters at Jantar Mantar PM Modi should listen to our 'Mann ki Baat'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे