लाइव न्यूज़ :

Wrestlers Protest: नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पहलवानों के मार्च से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने सीमाओं पर लगाए बैरिकेड्स

By अंजली चौहान | Updated: May 28, 2023 09:53 IST

दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में रविवार को संसद भवन के सामने महिला महापंचायत का विरोध मार्च होने वाला है जिसके बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में पहलवानों ने रविवार को मार्च का ऐलान किया हैविरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर पहलवानों ने विरोध मार्च का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है।

पहलवानों के मार्च में खाप पंचायतों और किसानों के शामिल होने की सूचना है जिसे देखते हुए दिल्ली से सटी सीमाओं समेत चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा की गई है। पूरी दिल्ली में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

दरअसल, शनिवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा कि उन्होंने रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है।

भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के बाहर महापंचायत बुलाई है। चूंकि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह भी किया जा रहा ऐसे में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। 

टिकरी-गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए 

नए संसद भवन की ओर होने वाले मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आईटीओ रोड, टिकरी बॉर्डर और सिंघू सीमा क्षेत्र के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं क्योंकि खाप पंचायत नेताओं और किसानों के भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने एएनआई को बताया, "हम नए संसद भवन के उद्घाटन को बाधित करने की अनुमति नहीं देंगे। उद्घाटन समारोह को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए पूरी दिल्ली पुलिस मुश्तैद हैं। 

वहीं, भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हमने 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। पुलिस ने नई दिल्ली को बंद कर दिया है, लेकिन हम सभी से महिला पंचायत में शामिल होने का अनुरोध करते हैं, हम बिना किसी हिंसा के पुलिस द्वारा किए गए सभी अत्याचारों को सहेंगे।

पहलवानों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर नए भवन के पास अपनी महिला महापंचायत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने मौलाना आज़ाद रोड, आईटीओ रोड और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

पंजाब और हरियाणा के किसानों को पंचायत स्थापित करने के लिए राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए, पुलिस ने शहर की ओर जाने वाली सभी सीमाओं को घेर लिया है और पत्थर के बैरिकेड्स लगा दिए हैं। पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

डीसीपी ईस्ट, अमृता गुगुलोत ने इंडिया टुडे को बताया, "हमारे पास इनपुट हैं कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सीमाओं तक पहुंच सकते हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हम प्रदर्शनकारियों की संख्या के अनुसार प्रवेश प्रतिबंधित करेंगे।"

महापंचायत से पहले बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पुलिस को किसानों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "हम निश्चित रूप से जाने वाले हैं। अगर हमें मार्च करने की अनुमति नहीं दी गई तो हम यहां (मुजफ्फरनगर में) ही बैठ जाएंगे। किसान ट्रैक्टर से नहीं बल्कि वाहनों से दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचेंगे।"

टॅग्स :Wrestling Federation of Indiaदिल्लीसंसददिल्ली पुलिसविनेश फोगाटबजरंग पूनिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा