पहलवान हत्या मामला : गवाह सुरक्षा समिति ने गवाहों, पीड़ितों को सुरक्षा देने के आदेश दिए

By भाषा | Updated: June 8, 2021 22:42 IST2021-06-08T22:42:18+5:302021-06-08T22:42:18+5:30

Wrestler murder case: Witness protection committee orders protection to witnesses, victims | पहलवान हत्या मामला : गवाह सुरक्षा समिति ने गवाहों, पीड़ितों को सुरक्षा देने के आदेश दिए

पहलवान हत्या मामला : गवाह सुरक्षा समिति ने गवाहों, पीड़ितों को सुरक्षा देने के आदेश दिए

नयी दिल्ली, आठ जून दिल्ली की रोहिणी अदालत की गवाह सुरक्षा समिति ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में सभी गवाहों एवं पीड़ितों को चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। इस मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार भी आरोपी हैं।

रोहिणी अदालत के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट के आधार पर ये निर्देश दिए जिसमें कहा गया कि गवाहों को ‘‘वास्तव’’ में खतरा है।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आदेश दिया जाता है कि सभी गवाहों/पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सातों दिन चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जाए।’’

समिति ने पुलिस अधीक्षकों (सोनीपत, हांसी, झज्जर और रोहतक), हरियाणा पुलिस और डीसीपी (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) को गवाहों के घरों पर सुरक्षा दरवाजे, सीसीटीवी, अलार्म और घरों के चारों तरफ बाड़ लगाने के लिए भी कहा है। आदेश में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को गवाहों के घरों तक नियमित गश्त करने और कड़ी नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्हें एक दूसरे से समन्वय करने, हर पखवाड़े रिपोर्ट दायर करने और गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी कहा गया है।

समिति ने निर्देश दिए कि यह दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है कि हरियाणा में रहने वाले गवाह जब जांच के उद्देश्य से दिल्ली आएं तो उन्हें सरकारी वाहन या सरकारी धन से किराये पर लिए गए वाहन मुहैया कराए जाएं।

दिल्ली में सभी गवाहों के सुरक्षा इंतजाम के लिए डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने पुलिस निरीक्षक प्रभाशु कुमार को नियुक्त किया है।

तीन गवाहों और पीड़ितों की तरफ से दिल्ली पुलिस द्वारा गवाह सुरक्षा आवेदन देने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने दो जून को एक समिति का गठन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrestler murder case: Witness protection committee orders protection to witnesses, victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे