ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यक्रम में गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण

By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:30 IST2021-10-02T22:30:21+5:302021-10-02T22:30:21+5:30

Wreaths on Godse's picture in the program of Hindu Mahasabha in Gwalior | ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यक्रम में गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण

ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यक्रम में गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण

ग्वालियर, दो अक्टूबर हिंदू महासभा की स्थानीय इकाई द्वारा शनिवार को यहां आयोजित एक संगोष्ठी में महात्मा गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया।

गांधी की 152वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दक्षिणपंथी संगठन के एक नेता ने महात्मा गांधी को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार भी ठहराया।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा, ‘‘हमें गांधी से कोई लेना देना नहीं है। गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विभाजन के कारण देश में सबसे बड़ा नरसंहार हुआ, दस लाख से अधिक हिंदू मारे गए और 50 लाख से अधिक विस्थापित हुए। इसलिए नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे ने गांधी और जिन्ना को मारने का संकल्प लिया था।’’ भारद्वाज ने कहा कि जब वे (गोडसे एवं आप्टे) गांधी की हत्या कर सकते थे तो वे पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना तक भी पहुंच सकते थे।

यहां दौलतगंज क्षेत्र में महासभा के कार्यालय में ‘‘गांधी और हुतात्मा (शहीद) गोडसे और आप्टे’’ पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर गोडसे और आप्टे की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया और कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘‘पंडित नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे अमर रहे’’ के नारे भी लगाए।

इस साल जनवरी में महासभा ने यहां अपने कार्यालय में गोडसे पर एक अध्ययन केंद्र खोला था लेकिन दो दिन बाद जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इसे बंद कर दिया गया। 2017 में महासभा ने कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा भी स्थापित की थी जिसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wreaths on Godse's picture in the program of Hindu Mahasabha in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे