महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे

By भाषा | Updated: December 29, 2021 17:42 IST2021-12-29T17:42:01+5:302021-12-29T17:42:01+5:30

Worrying increase in the number of patients under treatment for Kovid-19 in Maharashtra: Health Minister Tope | महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे

महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक : स्वास्थ्य मंत्री टोपे

मुंबई, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर बुधवार को चिंता जताई और इसे एक “डरावनी स्थिति” करार दिया।

यहां संवाददाताओं से बातचीत में, टोपे ने लोगों और अधिकारियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने तथा टीकाकरण बढ़ाने पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले आठ-दस दिन में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार से छह हजार के बीच रही है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 10 दिसंबर को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 6,543 थी।

टोपे ने कहा कि मंगलवार को राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,492 थी और बुधवार को, यह संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है।

मंत्री ने कहा, “राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि डराने वाली है।” उन्होंने राज्य में मामलों की दर तेजी से दोगुनी होने और मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने पर भी चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि मुंबई में बुधवार को उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या 2,200 से अधिक हो सकती है। मंगलवार को मुंबई में संक्रमण के 1,377 नये मामले सामने आये।

टोपे ने कहा, ‘‘मुंबई में रोजाना 51,000 नमूनों की जांच की जा रही है, लेकिन यदि 2,200 लोग संक्रमित मिलते हैं तो संक्रमण दर 4 प्रतिशत है, जो सही नहीं है। हमें सतर्क रहना होगा।’’

मंत्री ने लोगों से आपसी दूरी बनाकर रखने और मास्क पहनने का आग्रह किया। टीकाकरण बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है और सभी दलों के नेताओं, धार्मिक नेताओं तथा गैर-सरकारी संगठनों को लोगों से टीकाकरण अभियान में भाग लेने की अपील करनी चाहिए।

मंगलवार को, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,172 नये मामले सामने आए थे जो एक दिन पहले के 1,426 मामलों की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक थे। स्वास्थ्य विभाग के मताबिक 22 मरीजों की मौत भी हुई थी।

इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 66,61,486 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worrying increase in the number of patients under treatment for Kovid-19 in Maharashtra: Health Minister Tope

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे