कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाएं खत्म होने तक अपना स्वागत नहीं कराऊंगा: चौहान
By भाषा | Updated: August 26, 2021 20:38 IST2021-08-26T20:38:42+5:302021-08-26T20:38:42+5:30

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाएं खत्म होने तक अपना स्वागत नहीं कराऊंगा: चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाएं खत्म होने तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में अपना स्वागत नहीं कराएंगे। चौहान ने इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा, "जब तक महामारी की तीसरी लहर की आशंकाएं पूरी तरह समाप्त नहीं हो जातीं, मैं (सार्वजनिक कार्यक्रमों में) अपना स्वागत नहीं कराऊंगा और मंच पर गुलदस्ते भी स्वीकार नहीं करूंगा।" कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के महा अभियान के सिलसिले में इंदौर आए मुख्यमंत्री ने इस बात पर खेद भी जताया कि शहर के कुछ स्थानों पर उन्होंने स्वागत कबूल कर लिया। उन्होंने कहा, "मैं ग्लानि से भरा हूं कि आज इंदौर में कुछ जगहों पर मेरा स्वागत हो गया। ऐसा सचमुच नहीं होना चाहिए था। इसके लिए मैं हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।" चौहान ने केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए मध्यप्रदेश के नागरिकों को आगाह किया और उनसे अपील की कि वे महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी आयोजनों में सावधानी रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।