"महिला आरक्षण को 'घमंडिया' जाति और धर्म के नाम पर बांट रहा है", पीएम मोदी ने गुजरात में कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 28, 2023 09:41 AM2023-09-28T09:41:13+5:302023-09-28T09:46:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे पर विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को एक बार फिर 'घमंडिया' की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि सारा विपक्ष महिला आरक्षण को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहा है।

"Women's reservation is being divided by 'arrogance' in the name of caste and religion", PM Modi said in Gujarat | "महिला आरक्षण को 'घमंडिया' जाति और धर्म के नाम पर बांट रहा है", पीएम मोदी ने गुजरात में कहा

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' को एक बार फिर दी 'घमंडिया' की संज्ञापीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष महिला आरक्षण को जाति और धर्म के नाम पर बांट रहा हैविपक्ष महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए समर्थन देने पर "मजबूर" था

गांधी नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन पर बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' पर जमकर बरसे और उसे एक बार फिर 'घमंडिया' की संज्ञा देते हुए आरोप लगाया कि सारा विपक्ष महिला आरक्षण को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहा है।

समाचार वेबसाइट हिदुस्तान टाइम्स के अनुसार पीएम मोदी ने गुजरात भाजपा द्वारा वडोदरा के नवलखी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज जो विपक्ष में बैठे हैं, उन्होंने पिछले तीन दशकों से महिला आरक्षण विधेयक को पारित नहीं होने दिया और अब जब कानून संसद से पास हो गया है तो वे जाति और धर्म के नाम पर महिलाओं को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर तीखा हमला करते हुए उसे एक बार फिर "घमंडिया" कहा। पीएम मोदी ने कहा, “विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण बिल को तीन दशकों तक रोके रखा, देकिये उनका ट्रैक रिकॉर्ड और जब यह विधेयक संसद से पारित हो गया है तो वे महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा महिला बिल पर समर्थन दिये जाने पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष अनमने तरीके से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए समर्थन करने को "मजबूर" था।

विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “याद रखिये, ये वही लोग हैं, जिन्होंने मेरा मज़ाक उड़ाया था, जब मैंने महिलाओं के लिए शौचालयों के बारे में बात की थी। जब मैंने महिलाओं के लिए जन धन खातों के बारे में बात की थी। जब मैंने उज्ज्वला योजना की शुरूआत की थी। जब हमने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी की बात की तो उन्हें अपने राजनीतिक समीकरण की चिंता हो रही थी।''

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले तीन दशकों में विपक्षी दलों ने कुछ नहीं किया और जब हमने बदलाव शुरू किया तो वे नाटकबाजी करने लगे, वो केवल दूसरों के काम में बाधा डालते हैं। उनमें से एक ने बहुत पहले महिला बिल पेश किया था और दूसरे ने उसे फाड़ दिया था और आज 'घमंडिया'में सारे साथ हैं।"

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 1998 में लोकसभा में पेश किये गये महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र कर रहे थे, जिस बिल की प्रति राजद नेता सुरेंद्र यादव ने सदन में फाड़ दी थी।

“उन्होंने कहा, "यह बिल महिलाओं की ताकत के कारण संभव हुआ है नहीं तो विपक्ष इस विधेयक को रोकने के लिए मैच फिक्सिंग कर रहा था। आज विपक्ष के नेता आश्चर्यचकित हैं कि मोदी इसे कैसे हासिल करने में कामयाब रहे।''

Web Title: "Women's reservation is being divided by 'arrogance' in the name of caste and religion", PM Modi said in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे