महिला आयोग ने जलगांव की घटना के संदर्भ में महाराष्ट्र के गृह मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा

By भाषा | Updated: March 5, 2021 20:40 IST2021-03-05T20:40:13+5:302021-03-05T20:40:13+5:30

Women's Commission seeks clarification from Maharashtra Home Minister regarding Jalgaon incident | महिला आयोग ने जलगांव की घटना के संदर्भ में महाराष्ट्र के गृह मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा

महिला आयोग ने जलगांव की घटना के संदर्भ में महाराष्ट्र के गृह मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा

नयी दिल्ली, पांच मार्च राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से उनके उस बयान के लिए स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें उन्होंने कहा था कि जलगांव के एक छात्रावास में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को कथित रूप से निर्वस्त्र करवाकर नृत्य करवाने के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कई खबरों से पता चलता है कि मंत्री ने अपने बयान में यह भी कहा था कि शिकायकर्ता के पति ने चार सदस्यीय समिति को बताया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्थिर है।

महिला आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने जिम्मेदार पद पर बैठे एक व्यक्ति के बयान का संज्ञान लिया है। वीडियो में दिख रही टिप्पणियां महिलाओं के प्रति आक्रामक और अपमानजनक हैं। आयोग ने मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है।’’

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा था कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि जलगांव के एक छात्रावास में पुरूष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को निर्वस्त्र करवा दिया और नृत्य करवाया।

देशमुख ने यह भी कहा था कि वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों की एक टीम इस कथित घटना की जांच के लिए छात्रावास गयी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘छात्रावास में 17 महिलाएं हैं। 41 गवाहों से पूछताछ की गयी । पाया गया कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। कोई पुरूष अधिकारी छात्रावास में मौजूद नहीं था। यह महिला छात्रावास है और पुरूष पुलिसकर्मियों को वहां जाने की इजाजत नहीं है। ’’

विपक्षी सदस्यों ने बुधवार को विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।

मंत्री ने यह भी कहा कि महिला शिकायतकर्ता की मानसिक स्थिति अस्थिर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women's Commission seeks clarification from Maharashtra Home Minister regarding Jalgaon incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे