केरल प्रशासनिक सेवा परीक्षा में महिलाएं शीर्ष स्थान पर

By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:11 IST2021-10-08T18:11:52+5:302021-10-08T18:11:52+5:30

Women toppers in Kerala Administrative Services Examination | केरल प्रशासनिक सेवा परीक्षा में महिलाएं शीर्ष स्थान पर

केरल प्रशासनिक सेवा परीक्षा में महिलाएं शीर्ष स्थान पर

तिरुवनंतपुरम, आठ अक्टूबर पहली बार आयोजित केरल प्रशासनिक सेवा (केएएस) की परीक्षा में महिलाओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की घोषणा की।

आयोग के अध्यक्ष एम के सकीर ने संवाददाताओं को बताया कि मालिनी एस 'स्ट्रीम-1' में शीर्ष स्थान पर रहीं। वहीं नंदना एस पिल्लई दूसरे स्थान, गोपिका उदयन तीसरे जबकि अथिरा एस वी चौथे स्थान पर रहीं।

उन्होंने बताया कि अखिका चाको 'स्ट्रीम-1' और अनूप कुमार प्रकाश ‘स्ट्रीम-2’ शीर्ष पर रहे। राज्य लोक सेवा आयोग के अनुसार, ‘स्ट्रीम-1’ में 21-32 साल के स्नातक उम्मीदवार होते हैं, जिनकी सीधी भर्ती होती है। वहीं ‘स्ट्रीम-2’ में 40 साल तक के अराजपत्रित सरकारी कर्मचारी होते हैं तथा ‘स्ट्रीम-3’ में इसी आयु वर्ग के राजपत्रित कर्मचारी होते हैं।’’

इन तीनों स्ट्रीम के लिए 5.77 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women toppers in Kerala Administrative Services Examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे