बिहार में महिला डॉक्टरों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मांगी किट, तो तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर PM मोदी से कहा- 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए 

By अनुराग आनंद | Updated: March 30, 2020 15:59 IST2020-03-30T15:59:12+5:302020-03-30T15:59:12+5:30

महिला डॉक्टरों ने कहा है कि हम बिहार के एक जाने-माने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हैं। हमने जब अस्पताल प्रशासन से बचाव से संबंधित पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स) किट मांगी तो हमें नहीं दी गई।

Women doctors in Bihar asked for kit to fight corona epidemic, then Tejashwi Yadav said to PM narendra Modi - Save 12 crore Biharis | बिहार में महिला डॉक्टरों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मांगी किट, तो तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर PM मोदी से कहा- 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए 

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsमहिला डॉक्टरों ने कहा, हमारे पास इस लड़ाई में लड़ने के लिए हथियार ही नहीं हैं।'तेजस्वी यादव ने कहा, 'देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है।

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच बिहार में भी कोरोना के 15 मामले अब तक सामने आए हैं। ऐसे समय में इस महामारी से लड़ने में डॉक्टर व नर्स अहम भूमिक निभा रहे हैं। इसी बीच बिहार के एक अस्पताल की कुछ महिला डॉक्टरों का वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में महिला डॉक्टरों ने कहा है कि हम बिहार के एक जाने-माने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हैं। हमने जब अस्पताल प्रशासन से बचाव से संबंधित पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स) किट मांगी तो हमें नहीं दी गई।

महिला डॉक्टरों ने कहा, हमारे पास इस लड़ाई में लड़ने के लिए हथियार ही नहीं हैं।' एक अन्य डॉक्टर कहती हैं, 'सर हम लोग ऐसे सैनिक हैं जो इस वॉर में बिना हथियार के लड़ रहे हैं। हमें आपकी सहानुभूति से ज्यादा आपकी मदद की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सर प्लीज हमें बचाव के लिए जरूरी किट देने की कृपा करें।

महिला डॉक्टरों के इस वीडियो को साझा करते हुए राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है। मैं नरेंद्र मोदी जी, डॉक्टर हर्षवर्धन जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि डॉक्टरों को जांच-उपचार के उचित उपकरण मुहैया करा कृपया 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए।

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अब चिंताजनक हो रहे हैं।  इसके साथ राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण के 15 मामले सामने आ चुके हैं। एक साथ 4 मामले बिहार के भागलपुर से सामने आए हैं।

इससे क्षेत्र के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है। सभी मरीजों की जांच भागलपुर के ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कराए गए थे। इसके अलावा, खास बात यह है कि इनमें आधा दर्जन लोगों को संक्रमण मुंगेर के मृतक कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने से लगा है।

इस बीच भागलपुर के मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सारण के 55 वर्षीय वसंत सिंह की मौत शानिवार की रात को हो गई। वह कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था और 25 मार्च को इमर्जेंसी में उसका इलाज किया जा रहा था।

27 मार्च को उसका सैम्पल पटना भेजा गया। लेकिन, अभी तक जांच रिपोर्ट नही मिली है.वहीं, कल रात से अचानक कोरोना संदिग्धों की संख्या में गजब का इजाफा हुआ है। पिछले डेढ महीने में पहली बार सर्वाधिक कोरोना संदिग्ध सर्विलांस पर लिए गए हैं।

शनिवार रात तक ऐसे संदिग्धों की संख्या 1907 थी, जो रविवार को अभी बढ़ कर 2376 हो गई थी। उल्लेखनीय है कि एक सप्‍ताह पहले 21 मार्च को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में मुंगेर के एक कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत हो गई थी।

Web Title: Women doctors in Bihar asked for kit to fight corona epidemic, then Tejashwi Yadav said to PM narendra Modi - Save 12 crore Biharis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे