बिहार के कैमूर जिले में वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग शिक्षक पर जमकर बरसाई लाठियां

By एस पी सिन्हा | Published: January 21, 2023 02:56 PM2023-01-21T14:56:58+5:302023-01-21T15:02:20+5:30

65 साल का बुजुर्ग शिक्षक पीटने का वजह पूछता रहा। वह बार-बार पूछ रहे थे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए। मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां शिक्षक पर चलाती रहीं।

women constable lathi charge on old teatcher in Kaimur Bihar | बिहार के कैमूर जिले में वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग शिक्षक पर जमकर बरसाई लाठियां

बिहार के कैमूर जिले में वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग शिक्षक पर जमकर बरसाई लाठियां

Highlightsबुजुर्ग टीचर महिला कॉन्टेबल से बार-बार पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइएलेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी, उन पर दनादन लाठियां बरसाती रहींकरीब दस सेकेंड में दोनों महिला सिपाहियों ने 20 से अधिक डंडे मारे

पटना: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में दो महिला सिपाहियों के द्वारा बुजुर्ग शिक्षक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। जबकि 65 साल का बुजुर्ग शिक्षक पीटने का वजह पूछता रहा। वह बार-बार पूछ रहे थे कि मेरी गलती क्या है, ये तो बताइए। मैं तो साइकिल से सड़क पार कर रहा था। लेकिन महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनी। दनादन लाठियां शिक्षक पर चलाती रहीं। करीब दस सेकेंड में दोनों महिला सिपाहियों ने 20 से अधिक डंडे मारे। एक सज्जन ने कहा-छोड़ दो, तब जाकर छोड़ा। वो बोल रही थीं कि गालियां दी हैं, जबकि मैंने कुछ नहीं कहा था। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। 

बताया जाता है कि दोनों महिला पुलिसकर्मी यातायात पुलिस में तैनात हैं। इनकी पहचान सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह दिख रहा है कि बुजर्ग शिक्षक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन वर्दी के नशे में मदहोश महिला सिपाहियों को उसपर दया नहीं आई। वायरल वीडियो भभुआ शहर के मंडल काला के पास का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार जिस शिक्षक की बेरहमी से पिटाई हो रही है, उसका नाम नवल किशोर पांडे है और वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। 

पिछले 40 वर्षों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुजुर्ग शिक्षक नवल किशोर पांडे रोज की तरह स्कूल से बच्चों को पढ़ा कर अपने साइकिल से घर जा रहे थे, तभी भभुआ शहर के एकता चौक के पास उनकी साइकिल गिर गई। वही भभुआ थाने की तरफ से यातायात के लिए तैनात 2 महिला सिपाही उनके पास गई और कहा है कि अपनी साइकिल हटा लीजिए। लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति नवल किशोर पांडे को साइकिल हटाने में देरी होने लगी तभी गुस्साई महिला सिपाहियों ने बुजुर्ग पर बिना कुछ कहे और सुने ही ताबड़तोड़ लाठियों की बरसात कर दी।

इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया से शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में सपी ललित मोहन शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं। जांच एसडीओपी को दी गई है। वीडियो देखकर लग रहा है कि पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास है। आवश्यक रूप से कार्रवाई होगी।
 

Web Title: women constable lathi charge on old teatcher in Kaimur Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे