दिल्ली के आश्रयगृह से लापता हुईं महिलाएं और नाबालिग अपने घर नहीं पहुंचीं : नेपाली दूतावास

By भाषा | Published: February 6, 2019 09:52 PM2019-02-06T21:52:39+5:302019-02-06T21:52:39+5:30

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नेपाल दूतावास और नेपाली मूल के एनजीओ से मदद मांगी थी।

Women and Minors missing from the shelter of Delhi have not reached their homes: Nepali Embassy | दिल्ली के आश्रयगृह से लापता हुईं महिलाएं और नाबालिग अपने घर नहीं पहुंचीं : नेपाली दूतावास

सांकेतिक तस्वीर

नेपाल दूतावास ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि शाहदारा के एक आश्रय गृह से पिछले साल लापता हुई आठ महिलाएं और एक नाबालिग अबतक अपने घर नहीं लौटे हैं । 

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में नेपाल दूतावास और नेपाली मूल के एनजीओ से मदद मांगी थी।

जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘नेपाली दूतावास इन महिलाओं और नाबालिग के परिवारों से संपर्क किया । यह पाया गया कि वे सभी अपने घर नहीं पहुंचे हैं। हम इन लापता महिलाओं और नाबालिग का पता लगाने के लिए एनजीओ के संपर्क में हैं।’’ 

अधिकारी ने बताया कि नेपाल दूतावास ने करीब एक पखवाड़े पहले जवाब भेजा था और अब हम इस मामले में सुराग पाने के लिए एनजीओ पर भरोसा करके चल रहे हैं।

दिसंबर के पहले हफ्ते में शाहदरा स्थित आश्रय गृह से एक नाबालिग और आठ महिलाएं कथित रुप से लापता हो गयी थीं। दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था और दिल्ली सरकार ने इस मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

इस मामले को जिला पुलिस से लेकर अपराध शाखा को सौंपा गया था। 

Web Title: Women and Minors missing from the shelter of Delhi have not reached their homes: Nepali Embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :nepalनेपाल