यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के धरने में महिलाएं भी शामिल हुईं, कुछ समय के लिए मार्ग बाधित किया
By भाषा | Updated: December 13, 2020 23:58 IST2020-12-13T23:58:04+5:302020-12-13T23:58:04+5:30

यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के धरने में महिलाएं भी शामिल हुईं, कुछ समय के लिए मार्ग बाधित किया
मथुरा, 13 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बाजना स्थित मोरकी कॉलेज मैदान में धरना दे रहे किसान नेता रामबाबू कटेलिया को पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में ले लिया. इससे नाराज महिलाओं ने रविवार की सुबह अवाखेड़ा गांव के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर पेड़ डालकर जाम लगा दिया. इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर दो किलोमीटर तक जाम लग गया. महिलाओं ने हिरासत में लिए गए किसान नेता को छुड़वाने की मांग की. यह मांग पूरी होने के बाद ही महिला किसानों ने रास्ता खोला.
मांट के क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि रविवार को पुलिस ने किसान कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू कटेलिया को निषेधाज्ञा उल्लंघन के कारण हिरासत में ले लिया था परंतु महिलाओं के उग्र होने के कारण इलाके की शांति-व्यवस्था में व्यवधान आने की आशंका के चलते उन्हें छोड़ना पड़ा.
दरअसल, कटेलिया के नेतृत्व में आठ मांगों को लेकर मोरकी इंटर कॉलेज बाजना में धरना-प्रदर्शन चल रहा है. शनिवार को रात करीब 11 बजे उप जिलाधिकारी (मांट) श्याम अवध चौहान और क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने धरना स्थल पर पहुंच कर कटेलिया को मनाने का प्रयास किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।