फरीदाबाद में छत पर मिली ड्रम में रखी महिला की लाश

By भाषा | Updated: January 30, 2021 21:02 IST2021-01-30T21:02:09+5:302021-01-30T21:02:09+5:30

Woman's body kept in drum found on roof in Faridabad | फरीदाबाद में छत पर मिली ड्रम में रखी महिला की लाश

फरीदाबाद में छत पर मिली ड्रम में रखी महिला की लाश

फरीदाबाद (हरियाणा), 30 जनवरी फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में शनिवार को एक मकान की छत पर ड्रम में रखी महिला की लाश मिली। ड्रम को बंद करने के लिए पीओपी का इस्तेमाल किया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान के शवगृह में भिजवा दिया है।

थाना शहर प्रभारी सुदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मकान मालिक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार चावला कॉलोनी निवासी भूपेंद्र वशिष्ठ के मकान की तीसरी मंजिल पर एक खाली ड्रम रखा हुआ था, अचानक छत से बदबू आने पर भूपेंद्र ने पड़ोसियों के सहयोग से ड्रम की जांच की तो पता चला कि ड्रम में शव पड़ा है।

पड़ोसियों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्रम में पॉलीथिन में पैक कर रखे शव को बाहर निकाला और लोगो से पूछताछ की तो पता चला कि पिछले मकान में एक नेपाली मूल का किरायेदार रहता था और कुछ दिन पहले मकान छोड़ कर चला गया था। उसका नाम राहुल बताया जा रहा है।

मकान मालिक के पास से मिले राहुल के आधार कार्ड से पता चला कि वह अपनी पत्नी नेहा के साथ रहता था।

मकान मालिक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मकान छोड़ कर जाते समय राहुल से उसकी पत्नी नेहा के बारे में पूछा, तो उसने कहा था कि वह उसे गांव छोड़ आया है।

थाना शहर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman's body kept in drum found on roof in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे