पालघर में जेटी के नजदीक मिला महिला का शव

By भाषा | Updated: November 28, 2021 11:50 IST2021-11-28T11:50:54+5:302021-11-28T11:50:54+5:30

Woman's body found near jetty in Palghar | पालघर में जेटी के नजदीक मिला महिला का शव

पालघर में जेटी के नजदीक मिला महिला का शव

पालघर, 28 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार स्थित निर्माणाधीन जेटी के पास अरब सागर में एक अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अरनाला सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को कुछ स्थानीय लोगों ने म्हरामबल पाडा जेटी के पास पूरी तरह से सड़ चुके एक शव को देखा, जिसके गले में पत्थर बंधा हुआ था और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि यह शव 30 से 35 वर्ष की महिला का है। उन्होंने आशंका जताई कि महिला की तीन-चार दिन पहले हत्या कर उसका शव पानी में फेंक दिया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman's body found near jetty in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे