गांधीनगर : गुजरात में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर अपनी पत्नी को 500 रुपये में बेच दिया था । महिला को खरीदने वाले पुरुषों ने कथित तौर पर एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया । शुक्रवार को मामला जब पुलिस के सामने आया, तब पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की और 24 घंटे के भीतर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
थाना प्रभारी मदनलाल कडवासरा ने बताया कि एक आरोपी की पहचान सोनू शर्मा के रूप में हुई है । घटना का पता तब चला जब 21 वर्षीय महिला ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई ।
शादी के बाद ही बेच दी पत्नी
मऊ निवासी युवती की शादी गुरुवार की रात करीब नौ बजे लकी होटल में हुई थी । इस दौरान सोनू शर्मा ने महिला के पति से संपर्क किया और उसे उसके बदले 500 रुपये देने की पेशकश की । इसके बाद आरोपी ने पैसे स्वीकार कर लिए और कथित तौर पर अपनी पत्नी को बेच दिया । शर्मा महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया ।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । पीड़िता को सीकर के सखी केंद्र भेजा गया ।