उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के होटल में महिला की हत्या, आरोपी फरार

By भाषा | Updated: July 24, 2021 17:37 IST2021-07-24T17:37:34+5:302021-07-24T17:37:34+5:30

Woman murdered in Pilibhit hotel in Uttar Pradesh, accused absconding | उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के होटल में महिला की हत्या, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के होटल में महिला की हत्या, आरोपी फरार

पीलीभीत (उप्र) 24 जुलाई उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिला मुख्यालय पर स्थित एक होटल में शुक्रवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि पीलीभीत शहर के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमार होटल के कमरे में एक महिला (35) की हत्या का मामला संज्ञान में आया है।

उन्‍होंने बताया कि महिला को एक युवक होटल में लाया था, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

उनहोंने बताया कि मृत महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं और हत्या कैसे हुई उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा।

अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में आज शनिवार को सुनगढ़ी कोतवाली में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। घटना का शीघ्र खुलासा हो जायेगा।

उन्होने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारे युवक ने होटल में जिस आईडी के कमरा बुक करवाया वह फर्जी लग रही है और इस होटल में सीसीटीवी कैमरे भी ख़राब पाए गए। उन्होंने कहा कि यही कारण रहा कि बंद कमरे में हत्या के बाद हत्यारोपी की तस्वीर या घटना से जुड़े सबूत पुलिस को नही मिल सके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman murdered in Pilibhit hotel in Uttar Pradesh, accused absconding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे