बांदा में पत्थर से चेहरा कुचलकर महिला की हत्या

By भाषा | Updated: July 5, 2021 14:17 IST2021-07-05T14:17:50+5:302021-07-05T14:17:50+5:30

Woman murdered by crushing her face with stone in Banda | बांदा में पत्थर से चेहरा कुचलकर महिला की हत्या

बांदा में पत्थर से चेहरा कुचलकर महिला की हत्या

बांदा (उप्र), पांच जुलाई बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन कस्बे में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से चेहरा कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी। इस सिलसिले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह ओरन कस्बे में एक पूर्व चेयरमैन के चबूतरे में 55 वर्षीय कलावती का खून से लथपथ शव पड़ा पाया गया। उसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था।

उन्होंने बताया, "कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।" एएसपी ने बताया कि महिला निराश्रित है और वह यहां-वहां रात में सो जाती थी। उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman murdered by crushing her face with stone in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे