देहरादून, 12 सितंबर जिले के विकासनगर क्षेत्र में रविवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शक्ति नहर में छलांग लगा दी जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। हालांकि, महिला को सुरक्षित बचा लिया गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर नहर में तलाशी और बचाव अभियान चलाया गया जहां से चार वर्षीय बच्ची जिया का शव बरामद हुआ और अभी अन्य दो बच्चों-12 वर्षीय जीनत तथा 10 वर्षीय जैनब का कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि लापता बच्चों की खोज में अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देहरादून शहर के शिमला बाईपास क्षेत्र की निवासी रब्बानी (30) ने बताया कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने रब्बानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।