अपने दो बच्चों को लेकर हौद में कूदी महिला, तीनों की मौत
By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:23 IST2021-10-03T15:23:48+5:302021-10-03T15:23:48+5:30

अपने दो बच्चों को लेकर हौद में कूदी महिला, तीनों की मौत
बाड़मेर, तीन अक्टूबर राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक महिला अपने तीन वर्षीय बेटे और एक वर्षीय बेटी को लेकर एक हौद में कथित रूप से कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई।
सर्किल अधिकारी हुकमा राम ने बताया कि यह घटना शनिवार की है। रामसरिया गांव निवासी हवी देवी (23) अपने पुत्र दक्षित (तीन) और पुत्री कल्पना (एक) के साथ खेत में बने एक हौद में कथित रूप से कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। हवी का पति गुजरात में मजदूरी करता है।
उन्होंने बताया कि जांच से प्रथम दृष्टया पता चला कि महिला ने परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव रविवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गये।
राम ने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।