रामायण का उर्दू अनुवाद कर मुस्लिम महिला ने पेश की भाईचारे की मिसाल, हिंदू धर्मग्रंथों से है लगाव

By धीरज पाल | Updated: June 30, 2018 18:53 IST2018-06-30T18:53:31+5:302018-06-30T18:53:31+5:30

कानपुर के प्रेमनगर की रहने वाली डॉक्टर तलत सिद्दीकी ने रामायण का उर्दू में अनुवाद किया है। उन्होंने कहा कि रामायण उन सभी धर्मों की तरह है जिससे लोग पढ़ने के बाद शांति और सद्भाव उत्पन्न हो जाता है।

woman from Kanpur has translated the text of Ramayana in Urdu | रामायण का उर्दू अनुवाद कर मुस्लिम महिला ने पेश की भाईचारे की मिसाल, हिंदू धर्मग्रंथों से है लगाव

Ramayana in Urdu

नई दिल्ली, 30 जून: दिन-रात मीडिया चैनलों की डिबेट में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा कहीं-न-कहीं जरूर उठ जाता है। मुद्दे में बहस इतनी तेज हो जाती है कि एंकर से लेकर दर्शक भी उलझ हो जाता है और हिंदू-मुस्लिम धर्म को लेकर लोग अलग-अलग राय गढ़ने लगता हैं। इन्हीं सब के बीच गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति का अच्छा सा उदाहरण सामने आया है। दरअसल, कानपुर की एक मुस्लिम महिला ने हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण का उर्दू में अनुवाद किया है, जो अंतर-समुदाय सद्भाव का एक उदाहरण स्थापित कर रही है। उनका मानना है कि यह काम करने के बाद मैं बहुत ही आराम महसूस कर रही हुं। 

कानपुर के प्रेमनगर की रहने वाली डॉक्टर तलत सिद्दीकी ने रामायण का उर्दू में अनुवाद किया है। उन्होंने कहा कि रामायण उन सभी धर्मों की तरह है जिससे लोग पढ़ने के बाद शांति और सद्भाव उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने कहा कि रामायण हमें शांति और भाई चारे का संदेश देता है। मीडिया से बातचीत करते हुए तलत सिद्दीकी ने बताया कि रामायण का उर्दू में अनुवाद करते हुए उन्हें डेढ़ साल का वक्त लगा। 


उन्होंने कहा अनुवाद करते वक्त उन्होंने कई बातों का ध्यान रखना पड़ा। उन्होंने बताया कि अनुवाद के वक्तॉइस बात का उन्होंने पूरा ख्याल रखा कि रामायण में मौजूद हिंदी भाषा वाले के शब्दों का भावार्थ में कोई गड़बड़ी न हो सके। प्रेमनगर की निवासी डॉक्टर तलत सिद्दीकी ने हिंदी साहित्य में एमए डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब के लिए वो ऐसे काम आगे भी करती रहेगी। 

हालांंकि यह पहली दफा नहीं है कि किसी मुस्लिम महिला ने हिंदू ग्रंथ का उर्दू में अनुवाद किया हो। इससे पहले वाराणसी की 22 वर्षीय लड़की ने रामचरित्र मानस का अनुवाद किया है। 22 वर्षीय नाजनीन ने न सिर्फ रामचरित्रमानस का उर्दू में अनुवाद किया था बल्कि हनुमान चालीसा का भी उर्दू में अनुवाद किया था। 

 

Web Title: woman from Kanpur has translated the text of Ramayana in Urdu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे