मेरठ में महिला ने तीन बेटियों समेत खुद की गर्दन काटी, एक की मौत
By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:26 IST2020-12-10T20:26:06+5:302020-12-10T20:26:06+5:30

मेरठ में महिला ने तीन बेटियों समेत खुद की गर्दन काटी, एक की मौत
मेरठ, 10 दिसम्बर उत्तरप्रदेश के मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गर्दन ब्लेड से काटने के बाद खुद की भी गर्दन काट ली। घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि दो बेटियों और मां को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रह्मपुरी थाना के प्रभारी सुभाष बाबू ने बताया कि मामला डीआईजी कोठी के पास समर कॉलोनी का है, जहां पर अतीक (36) अपनी पत्नी आसमां (35) और तीन बेटियां अनुसा (7), जूनिदिया (5) और मरियम (2) के साथ रहता है।
उन्होंने बताया कि अतीक बृहस्पतिवार को बाहर गया था और पत्नी व बच्चे घर पर थे। शाम करीब चार बजे आसमां ने कमरे के अंदर से कुंडी बंद करके अपनी तीनों बेटियों के गले को ब्लेड से काट दिया और फिर खुद की गर्दन भी काट ली।
उन्होंने बताया कि बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दो साल की मरियम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आसमां की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मानसिक रोगी होने के कारण आसमां का पिछले काफी समय से उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।