महिला ने पानी की हौद में कूदकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: September 23, 2021 22:31 IST2021-09-23T22:31:41+5:302021-09-23T22:31:41+5:30

महिला ने पानी की हौद में कूदकर आत्महत्या की
बाड़मेर (राजस्थान), 23 सितंबर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के दूदवा गांव में एक महिला ने कथित तौर पर पानी की हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
बालोतरा के पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा ने बताया कि सुशीला की शादी तीन माह पहले हुई थी जिसने बुधवार देर शाम कथित तौर पर पानी की हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।