आगरा में महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से अपनी जान दी
By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:43 IST2021-11-22T22:43:36+5:302021-11-22T22:43:36+5:30

आगरा में महिला ने फांसी लगाकर कथित रूप से अपनी जान दी
आगरा (उप्र),22 नवंबर । आगरा में थाना डौकी क्षेत्र के नरि गांव में 22 वर्षीया एक महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार हेमलता ने कथित रूप से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हेमलता के पिता ने ससुरालियों के खिलाफ थाना डौकी में तहरीर दी है।
तहरीर के अनुसार एत्मादपुर थानाक्षेत्र के शीशिया के चेतराम की बेटी हेमलता की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन शादी के बाद से हेमलता और उसके पति के बीच आये दिन झगड़ा होता रहता था। बीती रविवार रात को हेमलता और उसके ससुरालीजनों में कहासुनी हो गयी थी।
इस संबंध में सोमवार को थाना डौकी इंसपेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।