महिला ने पति पर रुपयों के लिए तलाक देने का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज
By भाषा | Updated: February 23, 2021 19:18 IST2021-02-23T19:18:00+5:302021-02-23T19:18:00+5:30

महिला ने पति पर रुपयों के लिए तलाक देने का आरोप लगाया, प्राथमिकी दर्ज
अमेठी (उप्र) 23 फरवरी अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर पांच लाख रुपयों के लिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को गांव माहेमऊ, थाना क्षेत्र जगदीशपुर की महिला परवीन बानो ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की, महिला का उसके पति के साथ अदालत में मुकदमा भी चल रहा है।
उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
महिला परवीन बानो ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने पांच लाख रुपये मांगे और रुपये न देने पर उसे मारा-पीटा और तलाक देकर घर से निकाल दिया, यहां तक कि उसे जलाने की कोशिश भी की।
पीड़िता के अनुसार,‘‘ पिता की मृत्यु के बाद चाचा व भाई ने उसकी शादी वर्ष 2017 में मोहम्मद आलम से कर दी थी। शादी के दो महीने तक वह ठीक रहा और इसके बाद पांच लाख रुपये मांगने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके साथ मारपीट की और उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने तक की कोशिश की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।