महिला ने पति पर लगाया वेश्‍यावृत्ति में धकेलने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: January 25, 2021 17:56 IST2021-01-25T17:56:48+5:302021-01-25T17:56:48+5:30

Woman accused of pushing husband into prostitution, FIR lodged | महिला ने पति पर लगाया वेश्‍यावृत्ति में धकेलने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

महिला ने पति पर लगाया वेश्‍यावृत्ति में धकेलने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शाहजहांपुर (उप्र), 25 जनवरी जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की पत्नी ने अपने पति पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने सोमवार को कहा, ‘‘थाना सिधौली की एक महिला ने बताया कि 22 मई 2017 को उसकी शादी उचौलिया निवासी राम सुशील से हुई थी। बाद में उसे पता चला कि राम सुशील पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी जीवित है।’’

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि जब उसने पति से इसका विरोध किया और अलग रहने की बात कही तो राम सुशील ने उसकी बात नहीं मानी और उस पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाने लगा। महिला ने जब मना किया तो पति ने उसकी पिटाई भी की और जबरन वेश्यावृत्ति कराने लगा। इस बीच राम सुशील ने उसका गर्भपात भी करा दिया।

महिला ने बताया कि मौका पाकर किसी तरह वह पति के घर से भाग कर मायके आ गई और सिधौली थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने मामले में महिला के पति राम सुशील समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman accused of pushing husband into prostitution, FIR lodged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे