बसंत आते ही कश्मीर में लगने लगा है पर्यटकों का तांता, घाटी में अप्रैल तक होटलों की बुकिंग हुई फुल

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 8, 2023 02:48 PM2023-03-08T14:48:54+5:302023-03-08T15:03:17+5:30

मामले में बोलते हुए ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ कश्मीर (टीएएके) के अध्यक्ष फारूक अहमद कुथू ने बताया कि कश्मीर में मौजूदा मौसम हरियाली, खिलना और बर्फ का एक संयोजन है। अभी महाराष्ट्र और गुजरात से भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों के बढ़ते प्रवाह के पीछे का कारण शुरुआती बसंत खिलना है जो ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुआ है।

with coming of spring comes influx of tourists has started in Kashmir booking hotels in the valley is full till April 2023 | बसंत आते ही कश्मीर में लगने लगा है पर्यटकों का तांता, घाटी में अप्रैल तक होटलों की बुकिंग हुई फुल

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबसंत आते ही कश्मीर में पर्यटकों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई है। इस कारण घाटी के अधिकतर होटलों की बुकिंग भी फुल हो गई है। ऐसे में टीएएके के अध्यक्ष की माने तो फिलहाल घाटी में भारी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटक आ रहे है।

जम्मू: बसंत ऋतु आते ही कश्मीर पर्यटकों से सराबोर होने लगा है। हालंकि बढ़ती गर्मी के कारण यहां वैष्णो देवी आने वालों की संख्या लुढ़कने लगी है वहीं कश्मीर का रूख करने वालों का तांता लगने लगा है।
कश्मीर में शुरुआती बसंत ऋतु के कारण कश्मीर की फिजा खिल रही है जो पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है।  वर्तमान में, बसंत प्रेमी माने जाने वाले महाराष्ट्र और गुजरात के पर्यटक घाटी की अपनी यात्राओं की बुकिंग करवा रहे हैं। 

अप्रैल तक बुक हो चुके है कश्मीर के होटल

कश्मीर में आने वाले दिनों में कितनी भीड़ होगी इसी से अंदाजा लगाया जा सकता हे कि कश्मीर में होटल अप्रैल तक बुक हो चुके हैं। गौरतलब है कि कश्मीर ने इस साल के पहले दो महीनों में 2.5 लाख पर्यटकों के साथ एक नया रिकार्ड बनाया है। जबकि पिछले साल कश्मीर जाने वाले पर्यटकों की संख्या रिकार्ड 25 लाख तक पहुंच गई, जो 40 साल में सबसे ज्यादा है।

फिलहाल भारी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात के आ रहे है पर्यटक- टीएएके के अध्यक्ष

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ कश्मीर (टीएएके) के अध्यक्ष फारूक अहमद कुथू ने बताया कि कश्मीर में मौजूदा मौसम हरियाली, खिलना और बर्फ का एक संयोजन है। अभी महाराष्ट्र और गुजरात से भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। पर्यटकों के बढ़ते प्रवाह के पीछे का कारण शुरुआती बसंत खिलना है जो ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुआ है। 

घाटी में अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उठाए गए है कई कदम

पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि अब कश्मीर साल भर चलने वाला पर्यटन स्थल बन गया है। वे कहते थे कि हमें बसंत के मौसम में अच्छी जलवायु के कारण अच्छी संख्या में पर्यटक मिल रहे हैं। कश्मीर के बसंत स्थल, बादामवाड़ी और ट्यूलिप गार्डन, इस महीने पर्यटकों के लिए खुलने के लिए तैयार हैं।

एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में करीब 16 लाख फूल लगाए गए हैं। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बादामवाड़ी में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है। एक ट्रैवल एजेंट उमर अहमद का कहना था कि उन्होंने घाटी में अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यात्रा कार्यक्रम में नए स्थान जोड़े हैं। श्रीनगर में पैराग्लाइडिंग फिर से शुरू हो गई है। नियमित राफ्टिंग और स्कीइंग के अलावा फ्लाई डाइनिंग रेस्तरां सहित नए आकर्षण ट्रैवल एजेंटों द्वारा अपने पैकेज में शामिल किए जाने लगे हैं।
 

Web Title: with coming of spring comes influx of tourists has started in Kashmir booking hotels in the valley is full till April 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे